जामताड़ा: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का मुख्य सरगना को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मोटरसाइकिल गिरोह के मुख्य सरगना का नाम सद्दाम अंसारी है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी सद्दाम अंसारी अंतर जिला मोटरसाइकिल गिरोह का मुख्य सरगना है, जो आपने साथियों के साथ मिलकर जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर और बोकारो में मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करता था. इस गिरोह ने सबसे ज्यादा बोकारो में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी पुलिस के सामने अपना बयान भी कबूल किया है.