झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamtara Cyber Crime: जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवान के खाते से उड़ाए थे 23 लाख - झारखंड न्यूज

जामताड़ा में साइबर अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस बार यहां से अपराधियों ने छत्तीसगढ़ के एक से 23 लाख रुपये की ठगी की. जगदलपुर में पोस्टेड सीआरपीएफ जवान से साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई हुई. इसको लेकर जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार किया गया.

Chhattisgarh police arrested cyber criminal in Jamtara
छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधी को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है

By

Published : Mar 19, 2023, 8:54 AM IST

जामताड़ाः साइबर क्राइम के गढ़ जामताड़ा में दूसरे राज्यों की पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है. इसी कड़ी में जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई हुई है. जगदलपुर में कार्यरत एक सीआरपीएफ जवान से करीब 23 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने जामताड़ा के नावाडीह गांव से एक साइबर अपराधी को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud In Ranchi:अब स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं साइबर अपराधी, लोगों को सावधान रहने की जरूरत

जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिसः छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ में कार्यरत शारदा नामक जवान से क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर ठगी कर उसके खाते से करीब 23 लाख उसके खाते से उड़ा लिए. साइबर फ्रॉड के इस मामले में अपराधी की तलाश में छत्तीसगढ़ की पुलिस शनिवार को जामताड़ा पहुंची. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना के सहयोग से नावाडीह गांव में छापामारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा.

जगदलपुर थाना में 23 लाख की साइबर ठगी का मामला दर्जः जामताड़ा में साइबर अपराधी के तलाश में पहुंचे छत्तीसगढ़ के पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कार्यरत सीआरपीएफ जवान से क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर करीब 23 लाख की साइबर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है. जिसके अनुसंधान के क्रम में साइबर ठगी का ठिकाना जामताड़ा मिला. इसके बाद वो अपनी टीम के साथ जामताड़ा पहुंचे. यहां पर कार्रवाई करते हुए नावाडीह गांव से एक साइबर अपराधी को पकड़ा, जिसके द्वारा इस अपराध को अंजाम दिया गया था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी को कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश के आलोक में ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई है.

साइबर अपराध पर नहीं लग रहा लगामः पूरे देश में साइबर क्राइम के हब के रूप में जाने और पहचाने वाले जामताड़ा में साइबर अपराध बेलगाम होता नजर आ रहा है. जिला में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर जामताड़ा में साइबर थाना खोला गया है. इस दिशा में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, कार्रवाई की जा रही है लेकिन साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इसका नतीजा ये है कि आए दिन साइबर अपराधी द्वारा लोग तरह तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं. जिसमें पुलिसकर्मी के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग भी इसके शिकार हो रहे हैं, उन्हें इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

साइबर अपराध के नाम पर बदनाम जामताड़ा में साइबर अपराधी की तलाश में दूसरे राज्यों की पुलिस की टीम इन जामताड़ा पहुंचती रहती है. इसी सिलसिले में साइबर अपराध के तलाश में छत्तीसगढ़ के पुलिस जामताड़ा पहुंची और एक साइबर अपराधी को पकड़ा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए उड़ा लिए थे. जिसे लेकर आगरा पुलिस जामताड़ा पहुंची थी और एक साइबर अपराधी को पकड़ा जिसे अपने साथ आगरा ले गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details