झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंजाब के सीएम की पत्नी से ठगी करने वाले अपराधी का है आलिशान मकान, संपत्ति खंगाल रही पुलिस - सांसद परनीत कौर

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची. अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई. पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

सीएम की पत्नी से ठगी

By

Published : Aug 9, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:36 PM IST

जामताड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए साइबर आरोपी के संपत्ति को पुलिस खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साइबर ठगी कर साइबर अपराधियों द्वारा कितना अटूट संपत्ति अर्जित किया गया है.

देखें पूरी खबर


गुरुवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची. अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई. करीब 1500 की आबादी वाले इस गांव में जहां अधिकांश आबादी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. अधिकांश घर खपरैल का है. वहीं गिरफ्तार अपराधी का मकान अलीशान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:WORLD TRIBLE DAY: बेरोजगारी की वजह से आदिवासी युवा हो रहे नशे का शिकार: अंजली सोरेन
हालांकि, गांव के लोग भय से इस बारे में कुछ खुल कर बोलना नहीं चाहते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि गांव में अधिकांश लोग का पक्का मकान नहीं है. प्रधानमंत्री आवास का घर मिला हुआ है और अधिकांश घर मिट्टी और खपरैल का है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से करीब 23 लाख रुपया साइबर अपराधी द्वारा उड़ा लिया गया. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया साइबर अपराधी अताउल अंसारी एक रिसीवर का काम करता था. जिसका गिरोह पूरे देश भर में फैला हुआ है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details