झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में लगेगा काजू प्रोसेसिंग प्लांट, कृषि मंत्री बोले- सरकार की पहल जारी

जामताड़ा में काजू की खेती को पहचान दिलाने और इसे बढ़ावा देने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार के इस दिशा में प्रयास जारी है.

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री

By

Published : Aug 15, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 5:25 PM IST

जामताड़ाः सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने काजू की खेती को पहचान दिलाने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार पहल कर रही है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि काजू की खेती की पहचान दिलाने और इसे बढ़ावा देने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

कृषि मंत्री ने कहा है कि जामताड़ा में काजू की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ कटहल की खेती को बढ़ावा देने को लेकर काम किया जाएगा और इस दिशा में पहल की जा रही है. कृषि मंत्री का कहना था कि जामताड़ा में काजू की खेती की अपार संभावना है और जिले की पहचान काजू की खेती में काम करेंगे.

किसानों को राहत देने पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस पर प्रयास जारी हैं. फिलहाल पूरा देश और प्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है. इस दिशा में सरकार प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही है. कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद कृषि के क्षेत्र में वृहद रूप से सरकार काम करेगी और राहत देने का काम करेगी.

यह भी पढ़ेंःविधायक अंबा प्रसाद सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, गाड़ी क्षतिग्रस्त

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को देश के अग्रणी विकास के राज्यों में ले जाएंगे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे थे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जामताड़ा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त बातें कहीं.

सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन

दूसरी ओर गांधी मैदान में आयोजित 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विलंब से झंडोत्तोलन समारोह संपन्न होने पर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खेद प्रकट किया है. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बादल पत्र लेख कृषि मंत्री शामिल थे. निर्धारित समय से करीब 5 मिनट विलंब से झंडोत्तोलन किया गया. उनके पैरों पर मोच आ गई थी, जिसके चलते उन्हें सीढ़ी चढ़ने में चलने में विलंब हुआ.

जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए जाने की पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन सारी तैयारी धरी की धरी रह गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जैसे ही पहुंचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.

पूर्व कृषि मंत्री व सारठ विधायक रणधीर सिंह और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि वे जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच जाकर सेवा करें. गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया, मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडोत्तोलन किया.


Last Updated : Aug 15, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details