झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां कौड़ी के भाव बिकता है काजू, इसकी खेती के लिए मशहूर है मशहूर - प्रोसेसिंग प्लांट

नाला प्रखंड काजू खेती के लिए जाना जाता है. यहां काजू सब्जी के भाव कौड़ी में बिकता है. बताया जाता है कि हर वर्ष 50 से 60 क्विंटल काजू का उत्पादन होता है, पर कौड़ी के भाव में काजू यहां बिकता है.

Cashew farming in Jamtara, Jamtara district administration, processing plant, जामताड़ा में काजू की खेती, जामताड़ा जिला प्रशासन, प्रोसेसिंग प्लांट
काजू बगान

By

Published : Jan 22, 2020, 12:19 PM IST

जामताड़ा: नाला प्रखंड काजू खेती के लिए जाना जाता है. यहां काजू सब्जी के भाव कौड़ी में बिकता है, लेकिन काजू खेती के लिए आज तक प्रोसेसिंग प्लांट नहीं लग पाया. जिससे यहां के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

देखें पूरी खबर

49 एकड़ में फैला है बगान
जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर पहाड़ पर फैला हुआ है. काजू का बागान 49 एकड़ में फैला है. बताया जाता है कि हर वर्ष 50 से 60 क्विंटल काजू का उत्पादन होता है, पर कौड़ी के भाव में काजू यहां बिकता है. आसपास के ग्रामीण सब्जी के भाव में इसे बेचते हैं.

ये भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेज बना छात्रों का नामांकन करवाने वाले दो गिरफ्तार, हर स्टूडेंट से लेते थे 20 हजार

उत्पादन में कमी
वहीं, देखरेख के अभाव और सुरक्षा नहीं मिलने के कारण गांव और आसपास के लोग काजू की चोरी कर लेते हैं. उचित देखभाल की व्यवस्था नहीं रहने से उत्पादन कम हो रहा है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा विधायक अमित मंडल को दिल्ली में आज मिलेगा आदर्श युवा विधायक सम्मान, उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

उपायुक्त ने दिया भरोसा
इस बारे में जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि सरकार को इस बारे में प्रस्ताव भेजकर मूर्त रूप देने का काम किया जाएगा. ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details