झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान - bridge accident in moragdih

जामताड़ा में एक कार के नदी में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तीनों शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

3 died
तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 31, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 2:02 PM IST

जामताड़ा:जिले के मोरगाडीह गांव में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब 4 लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे. तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और पुल पार करते वक्त कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी

हादसे में तीन लोगों की मौत

खबर के मुताबिक कार में सवार 4 लोग रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपने घर भागलपुर जा रहे थे. तभी मोरगाडीह गांव में नदी पर स्थित पुल पर तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे बह रही नदी में जाकर गिर गई. कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला. जबकि चौथे आदमी ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

देखें वीडियो

सुबह ग्रामीणों ने दी खबर

देर रात हादसा होने की वजह से किसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी. सुबह जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब हादसे का पता चला, मौके पर पहुंची पुलिस तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

झारखंड के कई जिलों में खराब है मौसम

बता दें कि झारखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से मौसम खराब है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तेज बारिश और हवाएं चल रही है. जामताड़ा में भी शुक्रवार (30 जुलाई2021)को मौसम काफी खराब था जिसके कारण ये हादसा हुआ और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Last Updated : Jul 31, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details