झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण चार महीनों से थमे हैं बसों के पहिए, बस स्टाफ के सामने भुखमरी की स्थिति - जामताड़ा बस स्टैंड की खबरें

कोरोना को लेकर करीब चार महीने से यात्री बसों का परिचालन ठप पड़ा है. बता दें कि इस कारण अब जामताड़ा बस पड़ाव बस जंग खा रहे हैं. वहीं, चालक, खलासी, बुकिंग एजेंट के सामने भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है.

Bus staff upset due to Corona in jamtara, News of jamtara bus stand, Growing corona in jamtara , जामताड़ा में कोरोना के कारण बस के स्टाफ परेशान, जामताड़ा बस स्टैंड की खबरें, जामताड़ा में बढ़ता कोरोना
जामताड़ा बस स्टैंड

By

Published : Aug 7, 2020, 7:22 PM IST

जामताड़ा: कोरोना को लेकर करीब चार महीने से यात्री वाहन का परिचालन ठप पड़ा है. नतीजा जामताड़ा बस पड़ाव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसका असर बस के चालक, खलासी, बुकर और एजेंट पर पड़ रहा है. जिनकी स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.

देखें पूरी खबर
जामताड़ा बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा
कोरोना को लेकर करीब चार महीने से यात्री वाहनों का परिचालन बंद है. यात्री बस खड़े-खड़े जंग खाने लगी हैं. चालक, खलासी, बुकिंग एजेंट सभी बेरोजगार हो गए हैं. जिनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय एजेंट का कहना है कि बस का परिचालन नहीं होने से बेरोजगार हैं, अब उन्हें आत्महत्या करने के सिवाए कुछ सूझ नहीं रहा.
दुकानदारों पर भी पड़ रहा असर
बस पड़ाव में छोटे-मोटे दुकान चलाकर रोजी रोटी कमाने वाले के धंधे पर भी काफी असर पड़ रहा है. जिनका धंधा काफी मंदा हो गया है. बस पड़ाव में दुकानदारों का कहना है कि बस परिचालन नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है, बिक्री नहीं हो पा रही है. जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना जांच रिपोर्ट में लेट-लतीफी पर झारखंड हाई कोर्ट चिंतित, सरकार को तेजी लाने का आदेश


आर्थिक संकट का सामना
बहरहाल, बस परिचालन नहीं होने से इस कोरोना काल में जहां गाड़ी मालिक, चालक, खलासी, बुकर, एजेंट के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, बस पड़ाव में छोटे-मोटे दुकान चलाने वालों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details