जामताड़ा:स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाखों रुपए खर्च कर बर्न यूनिट भवन तैयार किया गया लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद यह शुरू नहीं हो सका है. इसकी वजह से जामताड़ा के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उचित देखखेख के अभाव में उपकरण जर्जर होने लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर बर्न पेशेंट को भी इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढ़ें:जानिए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आखिर क्यों कहा- पिछली सरकार की करनी का खामियाजा भुगत रही हेमंत सरकार
बर्न पेशेंट को होती है दिक्कत
बर्न पेशेंट को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. ऐसे मरीजों को या तो इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है या निजी नर्सिंग होम का सहारा लेना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने लाखों रुपए खर्च किए लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. अगर यह शुरू हो जाता तो काफी सुविधा होती. इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता.