जामताड़ा:जिले के नाला थाना क्षेत्र के घुसरूकांटा गांव में आपसी नोकझोंक के चलते एक भाई ने अपनी सगी बहन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कुल्हाड़ी से मारकर भाई ने ली अपनी सगी बहन की जान, गिरफ्तार - जामताड़ा में अपराधिक मामले
जामताड़ा में आपसी नोकझोंक के चलते एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
भाई ने की बहन की हत्या
जिले के नाला थाना क्षेत्र के घुसरूकांटा गांव में किसी बात को लेकर भाई बहन के बीच नोकझोंक हो गई. इसी बीच गुस्से में आकर माधव ने कुल्हाड़ी से अपनी बहन सरस्वती के सिर पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी से बहन को जख्मी करने के बाद उसकी चीख पर गांव के लोग जमा हो गए. लोगों को जमा देख माधव और अधिक उत्तेजित हो गया और भागने का प्रयास करने लगा. इसी बीच गांव के लोगाें ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़िता को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब
धनबाद से रांची ले जाने के क्रम में हो गई मौत
धनबाद पीएमसीएच से उसकी हालत और गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया गया. जहां रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया.