जामताड़ा:प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमी युवक के घर में जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रेमी युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के शिमला गांव का है.
यह भी पढ़ें:Crime News Jamtara: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ में की छापेमारी, तीन अपराधियों को ठगी करते रंगेहाथ दबोचा
बताया जाता है कि गांव के विष्णु मंडल नाम के युवक के घर में देर रात जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ के लोग चोटिल हुए. इसमें युवक विष्णु मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे नारायणपुर अस्पताल लाया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि युवक विष्णु मंडल का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इस घटना को लेकर शनिवार देर रात प्रेमी युवक के घर में दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान विष्णु मंडल के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसे इलाज के लिए नारायणपुर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता कि परिजन उसे इलाज के लिए बोकारो ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट: मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़की वालों ने पहले आकर धमकी दी, जिसे लेकर पंचायती भी की गयी. उसके बाद शनिवार देर रात पुलिस की मौजूदगी में मारपीट किया जाने लगा, जिसमें वासुदेव मंडल बुरी गतह जख्मी हो गया, उसको इलाज के लिए नारायणपुर से धनबाद रेफर किया गया था, लेकिन लोग बोकारो ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.
क्या कहती है पुलिस: पूरे मामले में जब जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. इसे लेकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. दोनों तरफ से आगे लिखित आवेदन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना को लेकर युवक के परिजनों में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही प्राथमिकी दर्ज हो पाई है.