झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः बिंदापाथर थाना क्षेत्र में कोयले का हो रहा है काला कारोबार, पुलिस प्रशासन है बेखबर - जामताड़ा में कोयले का अवैध कारोबार

जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र में कोयले का कारोबार खुलेआम चलाया जा रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस जानकारी से बेखबर है. प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयले की चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन और चितरा प्रशासन इसे रोकने के बजाए पूरी छूट दे रही है.

बिंदापाथर थाना क्षेत्र में कोयले का हो रहा है काला कारोबार, पुलिस प्रशासन है बेखबर
कोयले की चोरी करते लोग

By

Published : Jan 26, 2020, 2:59 PM IST

जामताड़ाः जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरेन पाड़ा जंगल में कोयले को डंप कर अवैध रूप से कोयले का कारोबार किया जा रहा है. चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से कोयले की ढुलाई की जाती है. रास्ते में दिनदहाड़े कोयला उतारकर कोयले को डंप किया जाता है. उसके बाद कोयले की तस्करी की जाती है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- गणतंत्र दिवस: झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा

पुलिस बन रही अनजान

जामताड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र चितरा थाना में भी जगह-जगह कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी सभी को है लेकिन सभी अनजान और मौन धारण किए बैठे हुए हैं. प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयले की चोरी की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन और चितरा प्रशासन इसे रोकने के बजाय कोयला तस्करी करने की एक तरह से पूरी छूट दे रखी है. भाजपा के जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से हेमंत सरकार बनी है और जामताड़ा के विधायक जीते हैं तब से नाला क्षेत्र में जामताड़ा में अवैध कारोबार चरम पर है. कोयले का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है और माफिया काफी सक्रिय हो गया है. भाजपा नेता ने माफियाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ माफिया के साठगांठ रहने का भी आरोप लगाया है. वहीं संबंधित थाना क्षेत्र के बिंदापाथर थाना प्रभारी ने बताया कि वे छानबीन कर कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details