झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर साधा निशाना, राज्य सरकार को बताया फेल - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को किसानों से कोई मतलब नहीं है वह बिचौलियों के लिए आंदोलन करती है. वहीं, राज्य सरकार को पूरी तरह से असफल बताया.

BJP state president targeted Congress and the state government
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

By

Published : Oct 22, 2020, 2:08 PM IST

जामताड़ा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर कांग्रेस और झारखंड सरकार की ओर से किए जा रहे विरोध पर चर्चा करते हुए कहा है कि कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने को लेकर बिल का विरोध और आंदोलन कर रही है. कांग्रेसी आंदोलन चल रहा है, जिसमें किसान नहीं रहते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कुख्यात कोढ़ा गिरोह के साथ लोकल गैंग्स भी रांची में एक्टिव, चोरी-छिनतई की वारदातों को दे रहे अंजाम

कांग्रेस के नेता पर लगाया आरोप

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के नेता पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जिसने कभी खेत खलिहान नहीं देखा, आज वह कृषि बिल का विरोध लेकर किसान आंदोलन चला रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के आंदोलन को कांग्रेसी आंदोलन बताया, किसान आंदोलन नहीं.

सरकार को बताया पूरी तरह से फेल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा और सरकार को पूरी तरह से फेल और असफल बताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना था कि यह सरकार किसानों का भला नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि जो भी किसानों के हित में भाजपा सरकार ने योजना लाई थी उसे भी बंद करने का काम किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के पूर्व सरकार ने जनता से लोकलुभावन बहुत वादे किए थे. 2 लाख का ऋण माफ करने का वादा किया था. रोजगार देने की बात की थी, जो नहीं दे पाए न ही कृषि ऋण ही माफ हो पाया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दुमका में होने वाले उपचुनाव का दौरा करने के बाद रांची लौटने के क्रम में जामताड़ा परिसदन में रुके थे, जहां उन्होंने एक भेंट के दौरान उक्त बातें कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details