बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना से संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा के क्रम में रविवार को वे जामताड़ा पहुंचे, यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान झारखंड की हेमंत सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार और काली कमाई करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को दी चुनौती, कहा- संथाल परगना बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड में अगर मेरा पैसा लगा है तो कराएं एफआईआर और जब्त करें संपत्ति
राज्य के खजाने को लूटने का लगाया आरोपःसंकल्प यात्रा के तहत जामताड़ा के पविया गांव में पार्टी द्वारा आयोजित एक सभा को बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार और सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा. सभा में संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ कमाने में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में काली कमाई से हेमंत सरकार और सोरेन परिवार अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है. पैसे से जमीन खरीदी है और जब ईडी खोज रही है तो परेशान हो रहे हैं.
संकल्प यात्रा से हेमंत सरकार घबरा गईःबाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी संथाल परगना से शुरू की गई संकल्प यात्रा जन संकल्प यात्रा बन चुकी है. जिससे हेमंत सरकार घबरा गई है और घबराहट में आकर उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. जिससे वह घबराने वाले नहीं हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेल से भी प्रचार करेंगे. उनकी यात्रा में हेमंत सरकार बाधा नहीं पहुंचा सकती.
हेमंत सोरेन पर लगाया भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोपःबाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कहा कि भाजपा की सरकार बनती है तो विकास की चर्चा होती है, जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनती है तो घुसखोरी, भ्रष्टाचार और लूट की चर्चा होती है. सभा में उन्होंने कहा कि बिना पैसे के कोई काम इस सरकार में नहीं होता है. बाबूलाल ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरोन को हटाने के लिए लोगों से आह्वान किया. भाजपा के साथ केंद्र में फिर से 2024 में मोदी के सरकार बनाने और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार मुक्त तभी बनेगा जब राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को हटाया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी झारखंड की हेमंत सरकार के साथ सोरेन परिवार और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है. जबकि शिबू सोरेन ने अलग राज्य के नाम पर कांग्रेस के साथ समझौता कर पैसा वसूलने का काम किया. जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासियों का सम्मान देने का काम बीजेपी करती है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद देकर सम्मान देने का काम किया. केंद्र की मोदी सरकार है जिसने पहली बार नौ आदिवासियों को मंत्री पद का दर्जा देकर सम्मान देने का काम किया है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी उन्होंने गिनाया.