जामताड़ा:राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद मोदी सरकार को कांग्रेस लगातार घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के खिलाफ आंदोलन कर रही है. जिसे लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक जाति विशेष को अपमानित किया है. अब न्यायालय के फैसले की भी अवमानना कर रहे हैं.
Jharkhand BJP Politics: कांग्रेस के आंदोलन का जनता पर नहीं कोई असर, आगामी चुनाव में बीजेपी करेगी झारखंड में क्लीन स्वीप - मोदी सरकार
भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंदोलन का असर जनता पर नहीं पड़ने वाला है. आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी.
आंदोलन का जनता पर कोई असर नहीं:भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि राहुल प्रकरण को लेकर कांग्रेस के आंदोलन का जनता के ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, साथ ही इससे भाजपा के सेहत पर भी कोई असर पड़ने वाला नहीं है. न ही प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इससे कम होने वाली है. इसके उल्ट भाजपा इससे और मजबूत हो रही है. आदित्य साहू ने कहा कि देश की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो देश का वही हश्र होगा जो 2014 के पहले था. जहां घपले और घोटाले का बोल बाला था.
झारखंड में भाजपा करेगी क्लीन स्वीप:राज्यसभा सांसद राजेश साहू ने कहा है कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. वहीं हेमंत सरकार से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है. जिन मुद्दों को लेकर झारखंड सरकार सत्ता में आई थी, उसे पूरा नहीं किया. जनता को ठगने का काम हेमंत सरकार ने किया है. बीजेपी सांसद नेे कहा कि इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड के सभी 81 सीटों पर कमल खिलेगा. झारखंड में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी.