जामताड़ा में भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा जामताड़ा: दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. सांसद ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य में शिथिल करने और फ्लॉप करने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने नये संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पास किए जाने को लेकर केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला बताया.
इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express in Jamtara: वंदे भारत एक्सप्रेस का जामताड़ा में भव्य स्वागत, दुमका और गोड्डा सांसद ने ट्रेन को किया रवाना
जनवरी में प्रधानमंत्री दुमका एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटनःसांसद सुनील सोरेन ने दुमका में बन रहे एयरपोर्ट को लेकर अहम जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट का लाइसेंस और अथॉरिटी मिल चुका है और इसका उद्घाटन अगले साल जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
महिला आरक्षण बिल को बताया ऐतिहासिकः केंद्र सरकार द्वारा नये संसद भवन के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पास किए जाने के लेकर भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने महिला सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया और केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया. सांसद ने कहा कि इस बिल के पास होने से अब 33 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण सुनिश्चित होगा और संसद में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी.
हेमंत सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में फ्लॉप करने का आरोपः सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सांसद ने केंद्र सरकार की राज्य में चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को शिथिल करने का आरोप लगाया है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार की जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, राज्य सरकार उनको फ्लॉप और शिथिल करने में लगी हुई है.