झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- शुरू हो गई है उल्टी गिनती - सरकार की उल्टी गिनती

जामताड़ा में भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.

bjp-mp-sunil-soren-targeted-hemant-government
भाजपा सांसद सुनील सोरेन

By

Published : Jun 2, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:19 PM IST

जामताड़ा: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. झारखंड में ईडी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि ये सरकार बहुत जल्दी ही गिर जाएगी, सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा सांसद सुनील सोरेन अपने जामताड़ा जिला के दौरे के क्रम में यहां पहुंचने पर मीडिया से वार्ता के दौरान तमाम बातें बोल रहे थे.


भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि कोयला बालू यहां से बिहार भेजा जाता है, जिससे यहां की खनिज संपदा का दोहन होता है और इससे राज्य को आर्थिक नुकसान भी है. इस दिशा में ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया और कहा कि अब इसमें ईडी कई बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच सकती है और मामले में और खुलासा भी होगा. सांसद का दावा है कि मौजूदा सरकार अब चंद दिनों की ही मेहमान रह गयी है.

भाजपा सांसद सुनील सोरेन
एसीबी द्वारा पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में 5 मंत्रियों की जांच की कार्रवाई को बदले की भावना बताया है. सांसद सुनील सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा एसीबी की ओर से रघुवर सरकार के कालखंड में पांच मंत्रियों के जाच के निर्देश दिए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सांसद ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से बौखलाई राज्य सरकार ने बदले की भावना से रघुवर सरकार में रहे पांच मंत्रियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस मामले में कोई दोष नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
Last Updated : Jun 2, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details