जामताड़ा: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. झारखंड में ईडी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि ये सरकार बहुत जल्दी ही गिर जाएगी, सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा सांसद सुनील सोरेन अपने जामताड़ा जिला के दौरे के क्रम में यहां पहुंचने पर मीडिया से वार्ता के दौरान तमाम बातें बोल रहे थे.
भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- शुरू हो गई है उल्टी गिनती - सरकार की उल्टी गिनती
जामताड़ा में भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
भाजपा सांसद सुनील सोरेन
भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि कोयला बालू यहां से बिहार भेजा जाता है, जिससे यहां की खनिज संपदा का दोहन होता है और इससे राज्य को आर्थिक नुकसान भी है. इस दिशा में ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया और कहा कि अब इसमें ईडी कई बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच सकती है और मामले में और खुलासा भी होगा. सांसद का दावा है कि मौजूदा सरकार अब चंद दिनों की ही मेहमान रह गयी है.
Last Updated : Jun 2, 2022, 9:19 PM IST