झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

BJP MLA Dhullu Mahato statement भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है. जामताड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि अवैध माइनिंग की वजह से हजारों लोगों की जान गई है. राज्य में खनिज संपदा की लूट हो रही है. सब कुछ सरकार की जानकारी में हो रहा है.

BJP MLA Dhullu Mahato statement regarding illegal mining in jharkhand
BJP MLA Dhullu Mahato statement regarding illegal mining in jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 12:23 PM IST

अवैध माइनिंग को लेकर विधायक ढुल्लू महतो का बयान

जामताड़ाः भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि कोयलांचल में अवैध माइनिंग के दौरान 1000 से अधिक दलित आदिवासी की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात गलत निकली तो वह अपने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने जामताड़ा में अपने एक दिवसीय दौरा के क्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत शरण को चुनौती दी है. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कोयलांचल में अवैध माइनिंग के दौरान हजारों की संख्या में दलित आदिवासी की जान जा चुकी है. जिसे लेकर उन्होंने आवाज भी उठाई, लेकिन इसमें ना मुख्यमंत्री ना ही कांग्रेस ने जवाब देने का काम किया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि यह बात गलत निकली तो वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में कोयला और खनिज संपदा की भारी मात्रा में लूट हुई है. उन्होंने कहा कि इस लूट में हेमंत सोरेन और कई आईएएस आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एजेंसी को ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कहा कि 4 सालों में झारखंड की संपत्ति को सरकार और सरकार में शामिल कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ लूटने का काम किया है. स्वतंत्र एजेंसी से जांच कर संपत्ति जब्त करने की उन्होंने मांग की.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार और सरकार के काले कर्म को लेकर बराबर आंदोलन करते रहे हैं. इसका नतीजा है कि उनके ऊपर बीसों मुकदमा किया गया और काले कारनामे उजागर करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा कर जेल भेजने का काम किया गया. भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार जितना प्रताड़ित करे, फांसी दे लेकिन वह आंदोलन करेंगे और राज्य की खनिज संपत्ति को किसी कीमत पर लूटने नहीं देंगे.

Last Updated : Dec 10, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details