जामताड़ा: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किया है. जिसके बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. भाजपा के सारठ विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला है. इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
इसे भी पढे़ं: केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स
लगातार पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से आम लोगों के जेबों पर काफी बोझ बढ़ते जा रहा था. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम किया है. जिससे काफी हद तक अब आम लोगों को राहत मिली है. केंद्र सरकार के इस फैसले का बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी कर केंद्र सरकार ने आम जनता और किसानों को राहत पहुंचाया है.
बीजेपी विधायक की हेमंत सरकार से मांग महंगाई में आएगी कमीरणधीर सिंह ने झारखंड सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी की है. राज्य सरकार को भी वैट रेट को कम कर आम जनता को राहत देना चाहिए.
इसे भी पढे़ं: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी से राजकोष पर ₹45,000 करोड़ का असर पड़ेगा : रिपोर्ट
सरकार से कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग
पूर्व कृषि मंत्री ने हेमंत सरकार के पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगने वाले वैट रेट में कमी करने के साथ-साथ कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार कालाबाजारी करने वाले पर शिकंजा कस रही है. राज्य सरकार को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.