जामताड़ा: झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो बिहार की तर्ज पर संपत्ति जब्त करने का कानून बनेगा. हेमंत के परिवार की संपत्ति की जांच हुई तो वो जेल जाएंगे. यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का. भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करने का कानून झारखंड में बनेगा. ये बातें उन्होंने अपने जामताड़ा दौरे के दौरान कही हैं. बाबूलाल मरांडी भाजपा द्वारा आयोजित बिजली को लेकर प्रदर्शन में भाग लेने मंगलवार को जामताड़ा पहुंचे थे.
झारखंड में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो बनेगा संपत्ति जब्त करने का कानून- बाबूलाल मरांडी - जामताड़ा की खबरें
हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी द्वारा लगाया जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष काफी मुखर है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बिहार में संपत्ति जब्त करने का कानून की वकालत की है. अपने जामताड़ा दौरे में उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो संपत्ति जब्त करने का कानून बनेगा.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार को खतरा नहीं, भाजपा उड़ा रही है अफवाह- राजेश ठाकुर
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करने का कानून बनेगा. उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी पदाधिकारी हो या कोई भी हो, अगर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करता है तो उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी. बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके कुनबे द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर गड़बड़ी की है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए खनन पट्टा अपने और अपनी पत्नी के नाम के अलावा प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार के नाम किया है. जिसकी जांच हो जाए तो सारा परिवार जेल में जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जो जैसा किया वो वैसा भुगत रहा है, हेमंत सरकार को यह भूलना नहीं चाहिए.