झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह ने फूंका झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल, कहा- 370 हटाने वाले के साथ रहना है या लगाने वाले के साथ - Chief Minister Raghubar Das

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जामताड़ा में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनायी है. झारखंड में एक बार फिर रघुवर दास की सरकार बना दीजिए.

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Sep 18, 2019, 3:48 PM IST

जामताड़ा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने बुधवार को संथाल परगना के जामताड़ा में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित हुए.

यात्रा पर निकले हैं रघुवर दास
अमित शाह ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह यात्रा तीन चरणों में झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी और राज्य में फिर एक बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद लेकर निकले हैं.

यात्रा पर निकले हैं रघुवर दास

'रघुवर दास को फिर दीजिए मौका'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड के लोगों से कहा कि आपने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनायी है. झारखंड में एक बार फिर रघुवर दास की सरकार बना दीजिए. ये दोनों सरकारें मिलकर झारखंड को नंबर 1 प्रदेश बना देंगी.

रघुवर दास को फिर दीजिए मौका

कांग्रेस पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2004-14 के बीच कांग्रेस को केंद्र में 10 साल सरकार चलाने का मौका मिला. 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने मात्र 55,200 करोड़ रुपए झारखंड को दिये थे. वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14वें वित्त आयोग में 1,45,345 करोड़ रुपए झारखंड को दिए. यह यूपीए सरकार के कार्यकाल में मिले धन का करीब तीन गुणा है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें:क्यों फल्गु की बालू से पिंड बना किया जाता है पिंडदान, सीताकुंड का है खास महत्व

अनुच्छेद 370 पर बोले शाह

अमित शाह ने कहा कि अब झारखंड की जनता को तय करना है कि मोदी जी, जिन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A हटाया है, उनके साथ रहना है या जिन्हें अनुच्छेद 370 चाहिए, उनके साथ रहना है.

अनुच्छेद 370 पर बोले शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details