झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: टिकट कटने पर विष्णु प्रसाद भैया के बगावती तेवर, कहा- बीजेपी छोड़कर लड़़ंगा चुनाव

सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया को टिकट नहीं दिया गया. इससे नाराज होकर पूर्व विधायक ने पार्टी में बगावत कर दी है.

विष्णु प्रसाद भैया का टिकट कटने पर बगावती तेवर

By

Published : Nov 13, 2019, 1:48 PM IST

जामताड़ा: बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से पार्टी में बगावत के तेवर भी तेज हो गए हैं. पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया का टिकट कटने से पार्टी में बगावत तेज हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि जब तक वो पार्टी में थे तब तक कीचड़ में कमल खिलाया. उनका कहना है कि अब कमल मुरझा गया है. पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस को तीसरी बार मिला टिकट, 16 नवंबर को करेंगे अपना नामांकन

उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है. हालांकि विष्णु प्रसाद भैया ने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कई पार्टी उनके संपर्क में है. कार्यकर्ता और अपने समर्थकों से बातचीत के बाद इसका खुलासा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details