जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में संथाल के 16 विधानसभा सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगा. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरु है और 3 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दुमका के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.
जामताड़ा विधानसभा सीट झारखंड राज्य की 81 विस सीटों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय होने के कारण यह इलाका जिले की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र भी माना जाता है. दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे दुमका सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्टी की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारी पार्टी संथाल के सभी 18 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सांसद ने पार्टी के 65 पार का नारा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम 75 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.