झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5वें चरण के लिए नामांकन का दौर जारी, BJP ने संथाल के सभी 18 सीटों पर किया जीत का दावा - दुमका सांसद सुनील सोरेन से बातचीत

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर आगामी 3 दिसंबर तक नामांकन का दौर जारी रहेगा. इसी क्रम में शुक्रवार को जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दुमका सांसद सुनील सोरेन ने संथाल परगना प्रमंडल में पार्टी की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सुनील सोरेन से खास बातचीत
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 30, 2019, 5:04 PM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में संथाल के 16 विधानसभा सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगा. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरु है और 3 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दुमका के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.

सुनील सोरेन से खास बातचीत

जामताड़ा विधानसभा सीट झारखंड राज्‍य की 81 विस सीटों में बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जाती है. इस विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्‍यालय होने के कारण यह इलाका जिले की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र भी माना जाता है. दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे दुमका सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्टी की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारी पार्टी संथाल के सभी 18 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सांसद ने पार्टी के 65 पार का नारा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम 75 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी पहुंचे हाईकोर्ट, लॉ की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की दी जानकारी

बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी और रघुवर सरकार ने क्षेत्र का बेहतर विकास किया है. झारखंड के गांव-गांव तक विकास के काम हुए हैं. रघुवर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि अमीर और गरीब एक है. वहीं, टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं में हुए बगावत के सवाल पर सांसद ने कहा कि इसका असर पार्टी पर नहीं पड़ेने वाला है. बता दें कि दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा और नाला विधानसभा क्षेत्र जेएमएम का गढ़ रहा है और इस बार भी इन दोनों सीटों पर महागठबंधन के दमदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नाला सीट पर जेएमएम का कब्जा है वहीं, जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी चुनाव मैदान में हैं. वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में जामताड़ा और नाला विधानसभा सीट में बीजेपी के पुराने नेता बागी हो गए हैं. ऐसे में पार्टी को कितना लाभ और नुकसान होगा यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details