झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री रणधीर सिंह ने जीत के लिए झोंकी ताकत, झारखंड में दोबारा बीजेपी सरकार बनाने का किया दावा - Assembly elections 2019

सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपनी जीत के लिए लगातार पसीना बहा रहे हैं. रणधीर सिंह ने इस बार भी झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने और खुद मंत्री बनने का दावा किया है.

BJP candidate Randhir Singh claimed to win from Sarath assembly seat
रणधीर सिंह ने किया जीत का दावा

By

Published : Dec 11, 2019, 6:10 PM IST

जामताड़ा: सारठ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने सीट पर कब्जा बरकरार रखने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. रणधीर सिंह ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने और सरकार में फिर से मंत्री बनने का दावा भी किया है.

देखें पूरी खबर

कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपनी सीट पर फिर से जीत दर्ज करने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. वो अपने क्षेत्र में लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. बीजेपी जगह-जगह चुनावी कार्यालय खोल रही है, जहां कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा

भाजपा के विकास कार्यों से जनता संतुष्ट
रणधीर सिंह ने बुधवार को भी अपने क्षेत्र में कई जगह चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रचार प्रसार कर बीजेपी को वोट करने की अपील की. इस मौके पर रणधीर सिंह ने कहा कि 5 साल में भाजपा सरकार के विकास कार्य और उनके काम से क्षेत्र की जनता संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार भी एकतरफा भाजपा को विजय बनाने का फैसला कर लिया है, सिर्फ मुहर लगना बांकी है. रणधीर सिंह ने फिर से राज्य में भाजपा की बहुमत से सरकार बनाने और खुद मंत्री बनने का दावा किया.

जेवीएम से बीजेपी में हुए शामिल
रणधीर सिंह ने 2014 में सारठ विधानसभा से जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में उन्होंने जेवीएम का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा ने उन्हें इस बार सारठ विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. सारठ विधानसभा से जेवीएम से उदय शंकर सिंह और जेएमएम प्रत्याशी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details