झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू, श्रेय लेने की होड़ में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों का हंगामा

जामताड़ा रेलवे स्टेशन में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर आयोजित समारोह में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

bjp-and-congress-party-workers-created-ruckus-at-jamtara-railway-station
जामताड़ा रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 9, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:45 PM IST

जामताड़ाः रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर आयोजित समारोह में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा किया. दोनों दलों के समर्थनों ने एक-दूसरे खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोनों जमकर तीखी नोंकझोक देखने को मिली. स्थिति बिगड़ता देख रेल पुलिस बल के अधिकारियों ने उन्हें संभाला और शांत कराया.


इसे भी पढ़ें- दुमका को जामताड़ा से जोड़ने वाली रेलवे लाइन जल्द होगी शुरू, सुनील सोरेन ने दिलाया भरोसा

ट्रेन स्टॉपेज का श्रेय लेने की होड़
जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज को लेकर रेल प्रशासन की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया था. जहां दुमका सांसद सुनील सोरेन रेल अधिकारी और कांग्रेस के स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मौजूद थे. दोनों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन स्टॉपेज का शुभारंभ किया गया. इस दौरान ट्रेन स्टॉपेज का श्रेय लेने को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता जयश्री राम का नारा लगाने लगे. दूसरी तरफ कांग्रेस भी इसका श्रेय लेना चाह रही थी. लेकिन बीजेपी की ओर से जय श्रीराम का नारा लगाने पर कांग्रेस के समर्थक काफी उग्र हो गए.

देखें पूरी खबर- जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर हंगामा



अन्य प्रमुख ट्रेनों का होगा ठहराव- दुमका सांसद सुनील सोरेन
इस मौके पर दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर अन्य सात प्रमुख ट्रेन के ठहराव होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा. उन्होंने कांग्रेस की ओर से श्रेय लेने के सवाल पर दुमका सांसद ने कहा कि सोना-सोना ही होता है.



विधायक इरफान अंसारी ने 11 महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने का लगाया आरोप
इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव से भी खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि 7 ट्रेनों के ठहराव की उन्होंने मांग की है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ग्यारह महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया है, लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है. विधायक इरफान अंसारी ने रेलवे को बेचने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर रेलवे को बेचने नहीं देगी.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में 4 साल से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्री ने ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव एक लंबे अरसे के बाद पूरी हुई. जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दिल्ली से जुड़कर हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन स्थानीय विधायक इरफान अंसारी आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक मौजूद रहे. इससे पहले रेल मंत्री ने बुधवार को रेलवे फाटक पर बने रेल ओवरब्रिज का भी शुभारंभ किया था.

देखें पूरी खबर- जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू

इस मौके पर रेल मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जामताड़ा मिहिजाम के बीच बोदमा रेलवे फाटक पर बने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसका शुभारंभ किया और विधिवत रूप से शुरू करने की घोषणा की. रेल मंत्री ने इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शुभारंभ करने की घोषणा करते हुए बताया कि इससे अब लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और फाटक बंद होने से लोगों की समस्या से निजात मिलेगी.

रेल मंत्री ने इसका श्रेय दुमका सांसद सुनील सोरेन को दिया. रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में उपस्थित जामताड़ा के लोगों को साधुवाद देते हुए जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य और जामताड़ा से रेलवे लाइन दुमका के लिए सर्वे कार्य को लेकर दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन को श्रेय दिया. रेल मंत्री ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोरेन का प्रयास है कि आज जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग पूरी हुई और जामताड़ा से दुमका रेलवे लाइन सर्वे कार्य किया गया.

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details