जामताड़ाः रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर आयोजित समारोह में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा किया. दोनों दलों के समर्थनों ने एक-दूसरे खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोनों जमकर तीखी नोंकझोक देखने को मिली. स्थिति बिगड़ता देख रेल पुलिस बल के अधिकारियों ने उन्हें संभाला और शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- दुमका को जामताड़ा से जोड़ने वाली रेलवे लाइन जल्द होगी शुरू, सुनील सोरेन ने दिलाया भरोसा
ट्रेन स्टॉपेज का श्रेय लेने की होड़
जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज को लेकर रेल प्रशासन की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया था. जहां दुमका सांसद सुनील सोरेन रेल अधिकारी और कांग्रेस के स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मौजूद थे. दोनों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन स्टॉपेज का शुभारंभ किया गया. इस दौरान ट्रेन स्टॉपेज का श्रेय लेने को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता जयश्री राम का नारा लगाने लगे. दूसरी तरफ कांग्रेस भी इसका श्रेय लेना चाह रही थी. लेकिन बीजेपी की ओर से जय श्रीराम का नारा लगाने पर कांग्रेस के समर्थक काफी उग्र हो गए.
अन्य प्रमुख ट्रेनों का होगा ठहराव- दुमका सांसद सुनील सोरेन
इस मौके पर दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर अन्य सात प्रमुख ट्रेन के ठहराव होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा. उन्होंने कांग्रेस की ओर से श्रेय लेने के सवाल पर दुमका सांसद ने कहा कि सोना-सोना ही होता है.
विधायक इरफान अंसारी ने 11 महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने का लगाया आरोप
इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव से भी खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि 7 ट्रेनों के ठहराव की उन्होंने मांग की है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ग्यारह महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया है, लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है. विधायक इरफान अंसारी ने रेलवे को बेचने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर रेलवे को बेचने नहीं देगी.