जामताड़ाःसदर थाना क्षेत्र के पोसाई गांव के पास साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क पर बाइक सवार व्यक्ति पिकअप वैन की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान पोसाई गांव के पास एक पिकअप वैन ओवरटेक करने लगा. इसी दौरान बाइक सावर पिकअप वैन की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि गोंदली पहाड़ी का रहने वाले हराधन महतो की मौत हो गई है. वहीं, जादू गोप गंभीर रूप से घालय है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और घटना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बूझा कर शांत कराया. इसके बाद लोग सड़क से हटे.