झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - Jamtada Sadar Hospital

जामताड़ा के मोहडा के समीप गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

bike-rider-died-in-road-accident-in-jamtara
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Apr 21, 2021, 9:50 PM IST

जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के मोहडा के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

घटना जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के मोहडा के समीप गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर हुई है. घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details