झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी को लेकर अफवाह का बाजार गर्म, जामताड़ा में बच्चा चोर समझ भिखारी की पिटाई, पुलिस ने बचाई - rumor of child thief

झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा. रामगढ़ के बाद अब जामताड़ा में बच्चा चोरी की अफवाह में एक भिखारी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर डाली. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे भीड़ से छुड़ाकर थाना ले आई.

बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई

By

Published : Sep 7, 2019, 7:25 PM IST

जामताड़ा: इन दिनों बच्चा चोरी को लेकर अफवाह का बाजार काफी गर्म हो गया है. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर आए दिन कहीं न कहीं घटना घट रही है. जामताड़ा सदर थाना के बस स्टैंड में बच्चा चोरी की अफवाह में घटना घटे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि तब तक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मौली झुलवा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह की दूसरी घटना घट गई.

बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई

पुलिस ने बचाया
जामताड़ा के मौली झीलुआ गांव में बच्चा चोरी को लेकर अफवाह फैल गई. फिर क्या थी ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर ग्रामीणों से छुड़ाकर उसे थाना लाया गया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की जनचौपाल में दिव्यांग ने सुनाई आपबीती, उपायुक्त ने दी कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी

बच्चा चोर की अफवाह में पिटाई
पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति गुलगुलिया है, जो घूम फिर कर गाय मारने का बहाना बनाकर गांव में भीख मांगने का काम करता है. जिसे ग्रामीण बच्चा चोर समझ पकड़ लिए थे. पुलिस ने आम लोगों से किसी भी अनजान अजनबी व्यक्ति को देख शक होने पर कानून अपने हाथ में न लेकर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की.

अफवाह में भिखारी की पिटाई
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे स्कूल से घर आ रहे थे. उसी समय पकड़ा गया शख्स नहीं बोल पाने का नाटक कर इशारे से पैसे मांग रहा था. जिसे पैसा दे दिया गया. बाद में एक बच्चे ने घर में बताया कि उसे पकड़ने का प्रयास एक व्यक्ति कर रहा था, तो तुरंत इसकी अफवाह गांव में फैल गई. फिर क्या थी ग्रामीणों ने पकड़कर बच्चा चोरी के आरोप में उसकी धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें-नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार, बिहार से चला रहा था गिरोह

अफवाह का बाजार गर्म
बता दें कि जामताड़ा में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह आए दिन देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी जामताड़ा बस स्टैंड में बच्चा चोरी को लेकर अफवाह का बाजार गर्म रहा. जिसमें बच्चा चोर समझ एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई. पुलिस के आने के बाद जांच करने पर पता चला कि बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं था, बल्कि दोनों बाप बेटे थे. बच्चा चिप्स के लिए जिद कर रहा था और अपने पिता के साथ जाना नहीं चाह रहा था, जिस पर लोग उसे बच्चा चोर समझ लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details