झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा के नाला बीडीओ को अचानक आ गया गुस्सा, जानिए किस पर - जामताड़ा में वैक्सीनेशन

जामताड़ा के नाला प्रखंड में जब अधिकारी इस बात की जांच करने निकले थे कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कैसा चल रहा है. इस दौरान वनांचल बैंक के बाहर भीड़ देख कर बीडीओ ने शाखा प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई और नियमों को पालन करने के आदेश दिए.

jamtara
बीडीओ ने लगाई फटकार

By

Published : May 30, 2021, 10:19 AM IST

जामताड़ा: जिले में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. जिले में कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान कैसा चल रहा है इसकी समय-समय पर जांच भी की जा रही है. इसी दौरान जब नाला प्रखंड में बीडीओ और सीओ ने वनांचल बैंक के बाहर जरूरत से ज्यादा भीड़ देखी तो शाखा प्रबंधक जमकर फटकार लगाई और शोकॉज जारी कर कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-Lockdown effect in jamtara: भुखमरी की कगार पर नाई समाज, बोरा सिलकर चला रहे जिंदगी

बीडीओ ने शाखा प्रबंधक को शो कॉज जारी कर दिये आवश्यक निर्देश

नाला प्रखंड के बीडीओ कौशल कुमार ने मामले को लेकर बताया कि वनांचल बैंक के शाखा में कोविड नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. जिसे लेकर शाखा प्रबंधक को शो-कॉज जारी किया गया है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि सरकार के जारी किए गए गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

कोरोना संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने और रोकथाम को लेकर सरकार ने स्वास्थ सुरझा सप्ताह के तहत गाइडलाइन जारी किये हैं. जिसको पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं. लोगों से अपील भी कर रहे हैं और कार्रवाई करने का भी काम कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार के जारी किए गए गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है और लापरवाही वरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details