जामताड़ा: जिला प्रशासन ने पश्चिम बंगाल की सीमा पर छोटे-बड़े सभी जगह बेरिकंटिंग करने का फैसला लिया है, ताकि अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले लोगों पर नियंत्रण लग सके. पश्चिम बंगाल सीमा से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर साइकिल से अपने परिवार के साथ घर जाने को मजबूर हैं.
वहीं, जामताड़ा सीमा प्रवेश करने पर कोरोना संक्रमण फैलने के खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बंगाल की सभी छोटे-बड़े सीमा पर बेरिकेंटिंग लगाने का फैसला लिया है. साथ ही जिला प्रशासन ने कहा कि स्वास्थ्य जांच कर क्वॉरेंटाइन करने के उपरांत ही छोड़ा जाएगा.
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर घर पैदल या साइकिल से काफी संख्या में झारखंड में काम करने वाले प्रवासी मजदूर काम बंद हो जाने और राशन न मिलने के कारण चोरी-छिपे प्रवेश कर रहे हैं. इनका कहना है कि जहां काम करते थे, वहां काम बंद है और मालिक पैसा भी नहीं दे रहा है और राशन भी नहीं मिल रहा है, ऐसे में भूखे कितने दिन रहते और अब उनके घर जाना मजबूरी बन गई है.