जामताड़ा: जिले में बरसात में अधिकतर सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बारिश होने से सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी हैं.
प्रशासन नहीं ले रही सुध
जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली नेशनल हाई-वे 419 पर रेलवे के दो ओवरब्रिज का निर्माण वर्षों से चल रहा है. जिसे लेकर डायवर्सन बनाया गया है, लेकिन डायवर्सन वाली सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. यही हाल जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर स्थित सड़क का भी है. जहां हर साल बरसात में सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाती है, लेकिन आज तक यह सड़क पूरी तरह से नहीं बन पाई है. नतीजा ये है कि यहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते हैं स्थानीय