जामताड़ा: जिले से मिहिजाम जाने वाली सड़क पर रेल प्रशासन की ओर से दो रेलवे फाटक पर करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर बनाए गए डायवर्सन सड़क की हाल बद से बदतर हो गई है. राहगीरों को, वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन बेखबर है.
गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग - जामताड़ा-मिहिजाम सड़क की हालत खराब
जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाले 419 नेशनल हाइवे सड़क पर रेलवे फाटक पर करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण काम को लेकर लोगों को आने-जाने, वाहनों को गुजरने के लिए ठेकेदार, कंपनी की ओर से डायवर्सन बनाई गई है. जिसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है. हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
![गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग bad condition of diversion road in jamtara, bad condition of jamtara-Mehizam road, Bad road condition in Jamtara, जामताड़ा में डायवर्सन सड़क की जर्जर स्थिति, जामताड़ा-मिहिजाम सड़क की हालत खराब, जामताड़ा में सड़क की खराब हालत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7930949-thumbnail-3x2-road.jpg)
ये भी पढ़ें-रंग लाई मेहनत, 20 साल से मृत पड़ा नाला हुआ जीवित
जिला प्रशासन ने रेलवे प्रशासन को दिए निर्देश
डायवर्सन के लिए बनी सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए जब जिला प्रशासन को अवगत कराया गया तो जामताड़ा के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने इस मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को रेलवे प्रशासन से डायवर्सन की सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात हुई है और निर्देश दिया गया है कि रेल प्रशासन से वार्ता कर सड़क को ठीक कराने का काम करें. सुधार नहीं हो पाता है तो खुद रेल प्रशासन सुधार कराने का काम करेंगे.