झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिहिजाम का गुडविल पार्क बना बैडफील पार्क, चारों ओर लगा कूड़ा कचरा का अंबार - पार्क की स्थिति बदहाल

जामताड़ा के मिहिजामा का गुडविल पार्क की स्थिति बदहाल हो गई है. लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया पार्क अब कूड़ेदान में तब्दील हो चुका है. जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं है.

Goodwill Park in Jamtara
गुडविल पार्क बना बैडफील पार्क

By

Published : Jan 12, 2020, 10:43 AM IST

जामताड़ा: मिहिजाम का गुडविल पार्क बैड फिल पार्क में तब्दील हो गया है. इस पार्क को जहां लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया था. लेकिन फिलहाल यह पार्क कूड़ेदान में तब्दील हो गया है. लोगों के बैठने की जगह पर कूड़ा कचरा का अंबार लगा रहता है, जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है, न ही कोई सुध लेने वाला है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, मिहिजाम का गुडविल पार्क बैडफिल पार्क बन गया है. गुडविल पार्क में लोगों के बैठने की जगह पर कूड़े कचरे का अंबार लगा रहता है. जिसके कारण सौंदर्य भी अब नष्ट होने लगे हैं. इसे कोई देखने वाला और कोई सुध लेने वाला भी नहीं है. स्थानीय समाजसेवी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस गुडविल पार्क की साफ-सफाई और नष्ट होने से बचाने की मांग की है. स्थानीय समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि गुडविल पार्क की साफ-सफाई और देखभाल नहीं होने के कारण स्थिति नष्ट हो रही है. इसे मिहिजाम नगर परिषद और जिला प्रशासन को चाहिए इसे साफ सफाई और देखभाल किया जाए.

स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन ने सौंदर्यीकरण के तहत लाखों रुपए खर्च कर मिहिजाम शहर में गुडविल पार्क का निर्माण कराया गया था. ताकि शहर का विकास हो सके, पार्क में लोग मनोरंजन कर सके. लेकिन साफ पार्क की देखभाल और साफ सफाई नहीं होने के कारण यहां की स्थिति कूड़ेदान में बदल गई है.

ये भी पढ़ें-CWC बैठक : सभी कांग्रेस शासित राज्य CAA और NPR के खिलाफ करेंगे प्रस्ताव पारित

मामले में उपायुक्त का कहना है कि पार्क की साफ-सफाई और देखभाल के लिए नगर परिषद को निर्देश दिया जाएगा और जिला प्रशासन ने जो सहयोग होगा करेंगे. गुडविल पार्क के साफ-सफाई और देखभाल करने का जिम्मा मिहिजाम नगर परिषद को है. बावजूद इसके गुडविल पार्क में स्थानीय लोगों को गुड फील नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details