झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपचुनाव के परिणाम के बाद शुरू होगी सरकार की उल्टी गिनती: बाबूलाल - बाबूलाल मरांडी की खबरें

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है.

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर हमला बोला
Babulal Marandi attacked Jharkhand government

By

Published : Nov 1, 2020, 8:50 PM IST

जामताड़ा: झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार से लोगों की उम्मीद टूट गई है. विधानसभा के उपचुनाव परिणाम के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है.

देखें पूरी खबर
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 9 माह की सरकार के कार्यकाल में ही लोग निराश हो गए हैं, जिस उम्मीद से उन्होंने इस गठबंधन सरकार को चुना था. वह उम्मीद 9 महीने में ही टूट गई है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा के बेरमो और दुमका सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से जीतेगी.मरांडी ने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों विधानसभा सीट के उपचुनाव परिणाम के बाद झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. ये भी पढ़ें-दुमका के 'दंगल' में दांव पर 12 प्रत्याशियों की किस्मत, जानिए उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय


सरकार पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप

मरांडी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार हताश हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी तंत्र और पुलिस, सरकार के कैडर की तरह काम कर रही है. इसका परिणाम है कि वह झूठा केस कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अगर राजद्रोह करते हैं तो आपराधिक मामला बनता है, तब तो सरकार को तुरंत उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तार करने पर सरकार के हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं. मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष के दर्जे की मान्यता सरकार की ओर से नहीं दिए जाने के सवाल पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके विधायकों ने उन्हें नेता चुना है. मान्यता देना न देना उनका काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details