जामताड़ा: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन में सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर लूटने का असफल प्रयास किया. अपराधियों ने एटीएम गार्ड को हाथ पैर बांध पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर बेहोश कर गैस कटर से लूटने का प्रयास किया था, लेकिन सायरन बजते हैं भाग गए.
जामताड़ा में इन दिनों अवैध कारोबार के साथ-साथ अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं. अपराधी अब अपराध की घटना को शहर में ही अंजाम देने लगे हैं.
जामताड़ा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एटीएम में बीते रात सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों के दल ने धावा बोलकर वहां ड्यूटी पर तैनात एटीएम गार्ड को पिस्टल के नोक पर कब्जे में ले लिया और उसे हाथ पैर मुंह बांधकर दूर ले जाकर इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया तत्पश्चात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़ की और गैस कटर से एटीएम मशीन से पैसे लूटने का प्रयास करने लगे कि इतने में सायरन बजने पर वह भाग गए.
बेहोशी हालत में गार्ड को छोड़कर भाग गए
सशस्त्र अपराधियों के दल ने सायरन बजते ही भागने लगे और गार्ड को बेहोशी की हालत में ही छोड़कर भाग गए . किसी तरह बेहोशी की हालत में ही एटीएम गार्ड ने थोड़ी बहुत होश आने पर वह मुख्य सड़क पर एटीएम के पास पहुंचा . तब तक इसकी सूचना पुलिस को हो गई थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल एटीएम कार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
अपराधियों का गमछा मफलर बरामद
बताया जाता है कि एटीएम गार्ड को जिस गमछा से अपराधियों ने हाथ पैर बांधा था और मफलर से मुंह बांधा था पुलिस ने उस से बरामद किया है.