जामताड़ा: छठ पर्व को लेकर जामताड़ा का माहौल काफी भक्ति में हो गया है. नहाय खाय से शुरू इस पर्व में कद्दू भात के दिन छठ व्रतियों के ओर से पूरे नियम और श्रद्धा के साथ खरना किया जाता है. छठ व्रतियों ने पूरे श्रद्धा के साथ खरना का प्रसाद तैयार की.
चार दिनों तक पूरे नियम और आस्था के साथ मनाए जाने वाले हिंदुओं का महान पवित्र पर्व छठ को लेकर जामताड़ा का माहौल भक्तिमय हो गया है. पूरा जामताड़ा छठ के भक्तिमय माहौल में डूब गया है. नहाय खाय के बाद छठ व्रतियों ने खरना किया. दूध खीर और गुड़ से छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद तैयार की है. खीर के साथ रोटी भी प्रसाद में तैयार की जाती है. छठ व्रतियां दिनभर उपवास रहने के बाद स्नान कर काफी नियम और पवित्रता के साथ खरना का प्रसाद बनाने में लगती हैं. इसमें परिवार की अन्य महिलाएं भी हाथ बटाती हैं, और गीत गाती हैं. छठ व्रतियों का कहना है कि पूरे दिनभर उपवास रहने के बाद स्नान करने के बाद खरना का प्रसाद तैयार की जाती है और शाम को पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है, साथ ही परिवार के साथ समाज के लोगों को भी खरना का प्रसाद दिया जाता है.
कोरोना के कारण घर पर ही मन रहा छठ
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अधिकतर छठ व्रतियां घरों में ही जलाशय बनाकर छठ पर्व मना रही हैं. छठ व्रतियों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार घाट पर नहीं जाकर अपने घर के छत पर ही जलाशय का निर्माण कराया है, ताकि परिवार के सदस्य और समाज के लोग कोरोना के संक्रमण से बच सके.