जामताडा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो अपने क्षेत्र में इन दिनों काफी सक्रिय हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने विधानसभा के मौरवासा पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान वो पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच सामग्री का वितरण भी किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने किया सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, पौधरोपण कार्यक्रम में हुए शामिल - Jharkhand Assembly Speaker
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने विधानसभा के मौरवासा पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया और पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच सामग्री का वितरण भी किया.
इसे भी पढे़ं:- इरफान ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बताया नकारा
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्या से अवगत होकर समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया और पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए लोगों से पौधरोपण करने की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सरकार के विभिन्न विभागों के ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गांव में ज्ञान और पुस्तकालय नहीं होना बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, छोटे-छोटे पंचायत स्तर पर पुस्तकालय भवन खोलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों का ज्ञान मिल सके.