झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

API ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन, NRC वापस लेने की मांग - उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा में अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम के नाम का एक ज्ञापन सौंपा और एनआरसी वापस लेने की मांग की.

API, एपीआई
ज्ञापन सौंपते एपीआई नेता

By

Published : Jan 9, 2020, 8:41 PM IST

जामताड़ा: एपीआई, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने एनआरसी वापस लेने और पिछड़ी जाति की जनगणना कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि इससे झारखंड के आदिवासी और मूलवासियों को काफी नुकसान पहुंचेगा.

देखें पूरी खबर

एनआरसी वापस लेने की मांग
गुरुवार को अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने एनआरसी के विरोध को लेकर जिले के उपायुक्त से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम अपने मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. उन्होंने एनआरसी को वापस करने के साथ-साथ पिछड़ी जाति की जनगणना कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उद्योगपति नवीन जिंदल, दी शुभकामनाएं

आदिवासी और मूलवासियों का होगा नुकसान
अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के नेता महादेव किस्कू ने बताया कि वो एनआरसी के विरोध को लेकर उपायुक्त से मिले और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इसे वापस लेने की मांग की है. पिछड़ी जातियों की जनगणना कराने की मांग की है, उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू होने से झारखंड में आदिवासी और मूलवासियों को काफी नुकसान पहुंचेगा. बता दें कि पूरे देश भर में एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details