जामताड़ा: स्वास्थ्य विभाग में एएनएम जीएनएम समेत विभिन्न पदों पर कुल 74 पदों के लिए अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्रों की जांच की गई है. अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जामताड़ा जे.बी.सी. हाई स्कूल परिसर में जांच किया गया. काफी संख्या में अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जांच में शामिल हुए.
ये भी देखें- नवविवाहित दंपत्ति ने पेड़ लगाकर की नए जीवन की शुरुआत, हर शुभ अवसर पर पेड़ लगाने का लिया संकल्प
बता दें कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम-जीएनएम को लेकर निकाली गई बहाली प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी. पहले निकाली गई बहाली तत्कालीन उपायुक्त द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था लेकिन उनका रिजल्ट प्रकाशित नही हुआ. तत्कालीन उपायुक्त द्वारा निकाली गई बहाली प्रक्रिया में काफी त्रुटि पाऐ जाने पर इसे रद्द कर दिया गया.
फिर से बहाली प्रक्रिया शुरु की गई, जिसमें पहले और बाद में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्रों का जांच किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का जांच किया गया जिसकी बहाली प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की जा रही है.