जामताडा: जिले में पशुपालन विभाग की तरफ से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय पशु टीकाकरण अभियान, जिसमें पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव को लेकर 12 अंकों का यूआईडी से टैक कर दो बार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.
चलाया जा रहा है पशु टीकाकरण अभियान
जामताड़ा में पशुपालन विभाग की तरफ से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं को विभिन्न रोग से बचाव को लेकर राष्ट्रीय पशु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ जिला के उपायुक्त ने एक सादे समारोह में वैक्सीनेटर को वैक्सीन मास्क देकर किया.
टीकाकरण करने का लक्ष्य
पशु रोग टीकाकरण अभियान का मुख्य उद्देश्य पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव करना है. इसके लेकर पशुपालन विभाग की तरफ से साल में 6 महीना के अंतराल में पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 4,31,546 गाय, 20,430 भैंस, 38,364 भेड़ और 2,56,929 बकरी को यूआईडी 12 अंकों के साथ टैग किया जाएगा. फिर छह-छह महीने के अंतराल में टीकाकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पशु पालकों को किया जा रहा जागरूक
इस पशु रोग टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर पशुपालन विभाग की तरफ से पशु पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है. जागरूक करने को लेकर विभाग की तरफ से प्रचार गाड़ी भी चलाया जा रहा है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमार इंद्र भूषण सिन्हा की तरफ से जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) अंतर्गत जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में पशुओं, गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और सूअर खुरपका मुंहपका (FMD) फैमिली का टीकाकरण के पूर्व सभी गौवंश और भैंस प्रजाति को inaph पोर्टल पर 12 अंकों का यूआईडी से पंजीकृत किया जाना है. एनएडीसीपी कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. जिसके तहत पूरा कार्यक्रम निशुल्क है. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे राज्य में राष्ट्रपति टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.