जामताड़ा: झारखंड में बर्ड फ्लू की आहट को लेकर जामताड़ा जिले का पशुपालन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. पशुपालन विभाग ने पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसे लेकर पांच निगरानी टीम गठित की गई हैं. जिले के सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
पशु चिकित्सकों को दिया आवश्यक निर्देशबर्ड फ्लू को देखते हुए जिला के सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को जिला पशुपालन विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. प्रखंड में किसी भी तरह की पक्षी की बीमारी और मौत की सूचना मिलने पर इसे तुरंत निगरानी रखते हुए सूचित करने का आवश्यक निर्देश दिया है. जिला पशुपालन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए इस पर निगरानी रखने के लिए कुल 5 का गठन किया गया है.
प्रतिदिन ली जा रही है रिपोर्टपशुपालन विभाग प्रतिदिन निगरानी टीम और प्रखंड के पशु चिकित्सकों से खैरियत रिपोर्ट ले रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ती जा रही सतर्कता और निगरानी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक जामताड़ा जिले में किसी भी पक्षी की मौत और बीमारी की सूचना नहीं है. अभी तक कोई बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है. फिर भी इसे लेकर सभी जिले के प्रखंड पशु चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है और खैरियत रिपोर्ट ली जा रही है.
बाजारों में नहीं है कोई असरबर्ड फ्लू को लेकर जामताड़ा के बाजारों में कोई असर और प्रभाव नहीं अभी तक पड़ा है. आम दिनों की तरह लोग बाजारों में मीट खरीद रहे हैं. मुर्गा व्यवसाय करने वालों पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. उनका कहना है कि बर्ड फ्लू को लेकर हल्ला जरूर है, लेकिन कारोबार में अभी तक कोई खास प्रभाव असर नहीं पड़ा है, जबकि बुद्धिजीवियों का कहना है कि कोरोना महामारी संकट के बीच बर्ड फ्लू की आहट को देखते हुए जिला प्रशासन को पूरी सावधानी और सतर्कता का के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना चाहिए.
ये भी पढ़े-होमगार्ड के जवान और उसके पिता को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
फिलहाल बर्ड फ्लू लेकर जामताड़ा में अभी तक कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. जामताड़ा जिले में अभी तक पक्षी की मरने की सूचना नहीं है. बावजूद इसके बर्ड फ्लू को लेकर जामताड़ा का जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है.