जामताड़ा:झारखंड विधनसभा चुनाव का अंतिम चरण 20 दिसंबर को होना है. अंतिम चरण के चुनाव से पहले बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संथाल में एक सभा को संबोधित किया.
सुदेश महतो ने सभा के दौरान जेएमएम, कांग्रेस और बीजपी तीनों पर प्रहार किया. सुदेश महतो ने जेएमएम और कांग्रेस पर झारखंड की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. सुदेश महतो ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस दोनों पार्टी का प्रदेश और झारखंड वासियों से कोई लगाव नहीं है और इनका झारखंड से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी देखें-आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में सरयू राय ने किया प्रचार, कहा- लालू यादव का कर्ज लौटाने आया हूं
सुदेश महतो ने कहा एक पार्टी को नोट से तो दूसरे को वोट से मतलब है. जेएमएम के नेता मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र में मंत्री बने, जेएमएम के लोग संथाल से सिर्फ सेवा लेने का काम करते है, सेवा देने का नहीं. सुदेश महतो ने कहा अगर जेएमएम और कांग्रेस का लगाव झारखंड से और यहां के झारखंडी से रहता तो झारखंड अलग राज्य कब का हो गया होता.