जामताडा: 13 अप्रैल को झारखंड में नियोजन नीति, स्थानीय और रोजगार नीति के विरोध में ओबीसी के मापदंड मुद्दों को लेकर आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय मार्च निकलेगा. जिसे लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी की है. इसको लेकर जामताड़ा में पार्टी नेताओं ने बैठक की.
इसे भी पढ़ें- AJSU Meeting in Seraikela: आजसू केंद्रीय कमिटी की बैठक, रामगढ़ उपचुनाव बहाना है राज्य के मुखिया को गद्दी से हटाना है- सुदेश महतो
13 अप्रैल को आजसू पार्टी निकालेगी न्याय मार्चः पूरे झारखंड में आजसू पार्टी 13 अप्रैल को सरकार के स्थानीय और नियोजन नीति का बेरोजगार युवकों द्वारा किए जा रहे विरोध के समर्थन में रोजगार एवं ओबीसी के आरक्षण के मापदंड समेत कई मुद्दों को लेकर सामाजिक न्याय मार्च निकालने का फैसला लिया है. इसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी की है. इसके साथ 5 अप्रैल को रघुनाथ महतो की जयंती मनाने के साथ-साथ अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेने वाले संथाल परगना के भगवान माने जाने वाले सिदो कान्हू की जयंती धूमधाम से मनाने का भी फैसला लिया है.
पार्टी के केंद्रीय सचिव ने दी जानकारीः जामताड़ा में आजसू की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी तरुण गुप्ता ने जामताड़ा स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में पार्टी के बैठक में लिए गये फैसले में 11 अप्रैल को सिदो कान्हू कानू की जयंती धूमधाम से मनाने और 13 अप्रैल को सरकार के स्थानीय, नियोजन नीति, रोजगार, ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे को लेकर वृहद कार्यक्रम करने का फैसला लिया है.
पार्टी के नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को सिदो कान्हू की जयंती है. जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लिया और अपना बलिदान दिया, ऐसे महापुरुष की जयंती को पार्टी ने धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के विरोध में स्थानीय नियोजन नीति को लेकर युवकों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिसके समर्थन में ओबीसी के आरक्षण के मापदंड के मुद्दों को लेकर 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च निकाला जाएगा
आजसू पार्टी संथाल परगना में अपनी पकड़ को मजबूत करने और संगठन को मजबूत करने में पूरे जोर-शोर से लगी हुई है. यही कारण है कि आजसू के नेता संथाल के दौरा करने में लगे हुए हैं. साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी जोर शोर से बनाई जा रही है. इसी के तहत संथाल परगना में सिदो कान्हू की जयंती धूमधाम से मनाने और 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च निकालने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.