ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल भरो आंदोलन को लेकर आजसू की बैठक, हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप - सरना धर्म कोड

14 अप्रैल को आजसू जेल भरो आंदोलन करेगी, जिसे लेकर पार्टी ने जिलास्तरीय कार्य समिति की बैठक की. जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए.

Jail Bharo Movement
Jail Bharo Movement
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 1:04 PM IST

जामताड़ा: आजसू पार्टी की ओर से आगामी 14 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. जिसे सफल बनाने को लेकर पार्टी संथाल परगना में पूरी तैयारी में जुट गई है. यह आंदोलन 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने, पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सरना धर्म कोड लागू करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:14 अप्रैल को आजसू का जेल भरो आंदोलन, राज्यभर में हजारों कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी

जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता बैठक कर भावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को जामताड़ा में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आयोजित 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर भावी रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं का जोर शोर से आंदोलन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया.

देखें पूरी खबर
जामताड़ा में आयोजित जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर पार्टी के जिलास्तरीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी के नेता ने कार्यकर्ताओं से 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर आह्वान किया और भावी रणनीति बनाई. कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए और कहा कि हेमंत सरकार ने 1932 खतियान को लागू करने और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. जिसे लेकर पार्टी आंदोलन कर रही है. पार्टी के नेता ने कहा कि जब तक 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं हो जाती आजसू पार्टी आंदोलन करते रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details