जामताड़ा: आजसू पार्टी की ओर से आगामी 14 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. जिसे सफल बनाने को लेकर पार्टी संथाल परगना में पूरी तैयारी में जुट गई है. यह आंदोलन 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने, पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सरना धर्म कोड लागू करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जा रहा है.
जेल भरो आंदोलन को लेकर आजसू की बैठक, हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप
14 अप्रैल को आजसू जेल भरो आंदोलन करेगी, जिसे लेकर पार्टी ने जिलास्तरीय कार्य समिति की बैठक की. जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए.
Jail Bharo Movement
इसे भी पढ़ें:14 अप्रैल को आजसू का जेल भरो आंदोलन, राज्यभर में हजारों कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी
जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता बैठक कर भावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को जामताड़ा में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आयोजित 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर भावी रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं का जोर शोर से आंदोलन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया.