जामताड़ा:रांची में आगामी 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाले आंजसू पार्टी के सांतवें महाधिवेशन की तैयारी को लेकर जामताड़ा में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताों ने बैठक की. कार्यक्रम को सफल बनाने और जिले से अधिक से अधिक लोगों को अधिवेशन में शामिल करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इसकी जानकारी पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र माथुर ने दी.
Jamtara News: महाधिवेशन को सफल बनाने को लेकर आजसू ने किया मंथन, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बनाई रणनीति - पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र माथुर
आजसू ने महाधिवेशन की तैयारी को लेकर कड़ी मेहनत शुरू कर दी है. इसी को लेकर पार्टी ने जामताड़ा में बैठक आयोजित की. जिसमें 29, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंथन किया.
Published : Sep 23, 2023, 2:13 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 2:19 PM IST
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जामताड़ा में आजसू पार्टी के नेता कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. जिसमें पूरे झारखंड से गांव से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों को शामिल करने की तैयारी की गई है. जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने क्या कहा:पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र माथुर ने बताया कि आगामी 29 सितंबर 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन दिन तक पार्टी का रांची में कार्यक्रम है. जिसमें प्रखंड से लेकर जिला तक से हजारों लोगों को इस महाधिवेशन में शामिल करना है और उनको राज्य की स्थिति से परिचय कराना उदेश्य बताया. कहा कि महाधिवेशन के माध्यम से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.
इस दौरान पार्टी के संथाल परगना प्रभारी तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ईडी के द्वारा लगातार सीएम को समन जारी किया जा रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, वे सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर है. उन्होंने कहा राज्य की जनता को महाधिवेशन के माध्यम से हेमंत सरकार की सच्चाई से परिचित कराया जाएगा.