जामताड़ाः रविवार को निष्पक्ष शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभागार में मतदानकर्मियों को आवश्यक सामग्री और ईवीएम के साथ पूरी सुरक्षा में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रवाना किया.
19 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों के रहने, खाने पीने और चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा मुहैया कराई है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी तरह मतदान करने में परेशानी ना हो इसके लिए भी पर्याप्त सुरक्षा और गर्मी को देखते हुए पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध कराई है.
उपायुक्त ने बताया कि मतदान के दिन सारी सुविधा मतदान कर्मियों के साथ मतदान करने वाले को भी उपलब्ध कराई जाएगी. किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इस का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि 24 X 7 सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. कोई अगर मतदाताओं को प्रलोभन देता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.