जामताड़ाःशहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला पुलिस प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन का पालन कराने एवं सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय के बीच पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. साथ ही बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है .
पूरे जामताड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. खासकर सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है. हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
मुस्लिम समुदाय के बीच चला रहे हैं जागरूकता अभियान
पुलिस प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है. लोगों से लॉकडाउन को पालन करने की अपील की जा रही है. अन्यथा उन्हें कड़ाई से कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है. साथ ही जिला पुलिस प्रशासन रमजान पर मुस्लिम समुदाय के बीच पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.
पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर के जरिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर में रहकर ही रमजान इबादत करने और बिना वजह घर से बाहर सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने, इफ्तार पार्टी का आयोजन न करने, गले व हाथ मिलाने से परहेज करने को लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस कप्तान ने दी जानकारी