झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड को लेकर प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, मास्क ना पहनने पर वसूला जा रहा जुर्माना - जामताड़ा में मास्क न पहनने पर जुर्माना

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जामताड़ा में बिना मास्क पहनने वाले के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसमें बिना मास्क के पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माना वसूल रही है.

awareness campaign regarding covid in jamtara
मास्क ना पहनने पर वसूला जा रहा जुर्माना

By

Published : Nov 29, 2020, 8:19 AM IST

जामताड़ाः कोरोना संक्रमण के प्रभाव फैले नहीं इस पर नियंत्रण बना रहे इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है. अब बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
पुलिस प्रशासन कर रहा लोगों को जागरूकपुलिस प्रशासन कोविड-19 नियम का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है. इसे लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस की ओर से लोगों को मास्क पहनने और कोविड-19 नियम का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके नियम का पालन नहीं करने वाले और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. सारे पर्व त्योहार के बाद अब व्यापारियों को कोरोना जांच करने का आदेश दिया गया है. ताकि व्यापारी वर्ग कोराना जांच कराने के पश्चात खुद सुरक्षित रहे हैं और दूसरों को सुरक्षित रख सके.

इसे भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद

एसडीओ ने दी जानकारी
अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ जुर्माना और कार्रवाई भी की जा रही है. शहर के व्यापारियों को कोरोना जांच का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details