जामताड़ाः कोरोना संक्रमण के प्रभाव फैले नहीं इस पर नियंत्रण बना रहे इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है. अब बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.
कोविड को लेकर प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, मास्क ना पहनने पर वसूला जा रहा जुर्माना - जामताड़ा में मास्क न पहनने पर जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जामताड़ा में बिना मास्क पहनने वाले के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसमें बिना मास्क के पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माना वसूल रही है.
मास्क ना पहनने पर वसूला जा रहा जुर्माना
इसे भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद
एसडीओ ने दी जानकारी
अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ जुर्माना और कार्रवाई भी की जा रही है. शहर के व्यापारियों को कोरोना जांच का आदेश दिया गया है.