झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना संक्रमण बढ़ता देख प्रशासन बरत रहा सख्ती, माइकिंग अभियान चलाकर किया आगाह - Jamtara news

जामताड़ा में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अपना लिया है. इस कड़ी में जिले में माइकिंग अभियान भी चलाया गया. प्रशासन लोगों से लगातार राज्य सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील भी कर रहा है.

miking campaign of Police administration
माइकिंग अभियान

By

Published : Apr 30, 2021, 1:09 PM IST

जामताड़ा:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. प्रशासन माइकिंग कर लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करने को लेकर आगाह कर रहा है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

इस कड़ी में कुंडहित प्रखंड में पुलिस प्रशासन ने माइकिंग अभियान चलाकर लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. राज्य सरकार ने 6 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कोरोना के भयंकर स्वरूप और प्रभाव को देखते हुए बढ़ा दिया है. जामताड़ा में भी संक्रमण का प्रभाव काफी फैल गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details