जामताड़ा: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इस पर रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच की प्रक्रिया काफी तेज कर दी है.
मरीजों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नए भवन में बेड और इलाज के व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने नए पॉलिटेक्निक भवन में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है. जहां मरीजों की संख्या अधिक पाए जाने पर उचित इलाज कराया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग की टीम बरत रही सतर्कता
कोविड-19 के चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सतर्कता बरत रही है. जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जैसे ही नए मरीजों की सूचना मिलती है. तुरंत उसे चिन्हित कर अस्पताल लाकर उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा.