झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पॉलिटेक्निक भवन में की अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

जामताड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. साथ ही नए भवन में बेड की व्यवस्था कर पूरी तैयारी कर ली गई है.

पॉलिटेक्निक भवन में की अतिरिक्त बेड की व्यवस्था
पॉलिटेक्निक भवन में की अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

By

Published : Jul 29, 2020, 7:38 PM IST

जामताड़ा: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इस पर रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच की प्रक्रिया काफी तेज कर दी है.

देखें पूरी खबर

मरीजों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नए भवन में बेड और इलाज के व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने नए पॉलिटेक्निक भवन में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है. जहां मरीजों की संख्या अधिक पाए जाने पर उचित इलाज कराया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की टीम बरत रही सतर्कता

कोविड-19 के चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सतर्कता बरत रही है. जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जैसे ही नए मरीजों की सूचना मिलती है. तुरंत उसे चिन्हित कर अस्पताल लाकर उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा.

छोटे बच्चे होने लगे हैं संक्रमण के शिकार

अजीत कुमार दुबे बताया कि जामताड़ा में छोटे-छोटे बच्चे संक्रमण के शिकार होने लगे हैं. जो कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए चुनौती का विषय बन गया है. कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जामताड़ा में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है, लेकिन बच्चों को संभाल कर रखना बहुत जरूरी है. उनका कहना है कि संभाल कर नहीं रहा गया तो स्थिति विकट हो सकती है और संभालना मुश्किल हो सकता है. हालांकि, उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर पूरी तरह से नियंत्रण करने का दावा भी किया.

इसे भी पढ़ें-54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस

बता दें कि जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ गया है. लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां तक कि अब बच्चे भी इससे संक्रमित होने लगे हैं. जो की चिंता का विषय है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details