झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम, कुछ देर बाधित हुआ यातायात - जामताड़ा में रेल चक्का जाम

सरना धर्म कोर्ड की मांग को लेकर जामताड़ा में आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने रेल चक्का जाम किया, जिसे बलपूर्वक सुरक्षा बल के जवानों ने हटाया.इस दौरान जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

tribal sengal campaign supporters protest in jamtara
आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम

By

Published : Jan 31, 2021, 9:05 PM IST

जामताड़ाः 2021 जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने और सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया. इसी क्रम में जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

देखें पूरी खबर
झाझा से आसनसोल जाने वाली ईएममू सवारी गाड़ी हुई प्रभावितरेल चक्का जाम कर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रेलवे पटरी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे आसनसोल जाने वाली सवारी गाड़ी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया, जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया.

इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: TV देखने से रोकने पर छात्रा ने की आत्महत्या, लोगों ने बताया तनाव में भी थी छात्रा


मांग पूरी होने तक आंदोलन का ऐलान
आदिवासी सेंगल अभियान के जामताड़ा जिला के नेता सिकंदर टुडू ने देश के राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सेंगल अभियान के नेता ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के साथ-साथ झारखंड में 1932 खतियान लागू करने, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ संथाली भाषा को दर्जा देने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details