जामताड़ाः 2021 जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने और सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया. इसी क्रम में जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.
जामताड़ाः आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम, कुछ देर बाधित हुआ यातायात
सरना धर्म कोर्ड की मांग को लेकर जामताड़ा में आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने रेल चक्का जाम किया, जिसे बलपूर्वक सुरक्षा बल के जवानों ने हटाया.इस दौरान जामताड़ा के काशीटांड हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: TV देखने से रोकने पर छात्रा ने की आत्महत्या, लोगों ने बताया तनाव में भी थी छात्रा
मांग पूरी होने तक आंदोलन का ऐलान
आदिवासी सेंगल अभियान के जामताड़ा जिला के नेता सिकंदर टुडू ने देश के राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सेंगल अभियान के नेता ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के साथ-साथ झारखंड में 1932 खतियान लागू करने, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ संथाली भाषा को दर्जा देने की भी मांग की.